STORYMIRROR

Sarita Saini

Others

4  

Sarita Saini

Others

चाँद गुमसुम है

चाँद गुमसुम है

1 min
300

चाँद गुमसुम है , 

क्योंकि बादलों ने आ घेरा है ,

अपनी खूबसूरती वो धरा पे ..

कहाँ आज बिखेरा है ,

चाँदनी भी रूठी है ,

क्योंकि उसकी भी रौशनी सिमट रही है ,

बादलों ने आज ज़ुल्म कर रखा है ,

ना तो बरसता और ना ही..

आसमां से हटता है ।



Rate this content
Log in