Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Gurudeen Verma

Others

4  

Gurudeen Verma

Others

चाहे मत छूने दो मुझको

चाहे मत छूने दो मुझको

1 min
281



चाहे मत छूने दो हमको, तुम यह दामन तुम्हारा।

तुम मगर रखना पवित्र, सदा यह दामन तुम्हारा।।

चाहे मत छूने दो हमको-------------------।।


यही करते हैं दुहा हम, रोज तेरे लिए रब से।

मत किसी को देना तुम हक, छूने को दामन तुम्हारा।।

चाहे मत छूने दो हमको-----------------।।


हमको अफसोस नहीं यह, नहीं पा सके तेरी मोहब्बत।

 कहना हमारा तो यही है, आबाद हो प्यार तुम्हारा।।

चाहे मत छूने दो हमको------------------।।


दोस्त देते हैं सलाह हमको, हम बन जाये रावण।

राम की सीता की तरहां, बेदाग हो दामन तुम्हारा।।

चाहे मत छूने दो हमको-----------------।।


यकीन करना नहीं तुम, किसी अजनबी पर कभी भी।

क्या खबर वह हो लुटेरा, ना बुझे चिराग तुम्हारा।।

चाहे मत छूने दो हमको------------------।।



Rate this content
Log in