STORYMIRROR

Kavita Verma

Others

4  

Kavita Verma

Others

बुलबुले

बुलबुले

1 min
552

नदी के तल में डूबे 

पानी की विशाल चादर में 

खुद को छुपाए 

गुनगुनी गर्माहट से खुद को 

जिलाए 

जीवन की गति का इशारा देते 

तल से उठते बुलबुले

कहते हैं बड़ी बात 

अपने छोटे से जीवन में 

अगर लिया है कुछ 

तो देना भी है जरूरी 

यही बनाता है संतुलन 

जीवन और प्रकृति में 

देते हुए हो कोशिश 

लौटाएं लिये से बेहतर

जैसे पानी में डूबे ये तुच्छ पौधे 

धुंधले प्रकाश और हवा के बदले 

लौटाते प्राणवायु 

और जीवित रखते हैं 

डूबा हुआ एक पूरा संसार। 



Rate this content
Log in