STORYMIRROR

Ajay Gupta

Children Stories

3  

Ajay Gupta

Children Stories

बुद्धू भैया

बुद्धू भैया

1 min
198

बुद्धू भैया बड़े होशियार, 

सब सवालों के दे वह जवाब. 

रात में सूरज कहाँ है जाता, 

अंधेरे में कौन रास्ता दिखाता. 

बुद्धू भैया झटपट बोले, 

धीरे धीरे पत्ते खोले. 

सूरज तो कहीं नहीं है जाता, 

अपने घर के ट्यूबलाइट को 

 स्विच ऑफ कर वो सो जाता. 

बादल में कैसे पानी आता, 

सारे जग की कैसे प्यास बुझाता. 

बुद्धू ने फिर सर खुजलाए, 

हंसते हंसते फिर बतलाये. 

सूरज के घर से होके लीक, 

इकट्ठा हो जाता बादल में, 

जब जब ओवरफ्लो होता, 

पानी नीचे बरस वह जाता. 


Rate this content
Log in