STORYMIRROR

Om Prakash Fulara

Others

2  

Om Prakash Fulara

Others

बरसात

बरसात

1 min
268


आई बरसात जब,

नदी नाले भरे सब

मधुर ध्वनि से सारी

धरा गूँज रही है।


दादुर पपीहा बोले

मोर नाचे पंख खोले

रिमझिम बूंदों ने भी

कथा आज कही है।


सूरज की अगन से

हुई थी तपन घोर

मिट गई व्यथा वो जो

अब तक सही है।


उमड़ घुमड़ घन

बरसत झमाझम

हर घर आँगन से

गंगा आज बही है।



Rate this content
Log in