STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Others

3  

Dr.Purnima Rai

Others

बोलो साजन( गीत)

बोलो साजन( गीत)

1 min
199

बोलो साजन क्या तुम मेरा यूं ही साथ निभाओगे ।

जब-जब रूठूँगी मैं तुमसे तब-तब मुझे मनाओगे ।।


सज-धज कर मैं राह निहारूँ, रोज लेट तुम आते हो;

बिना मुझे तुम प्यार किए ही,अब तो घर से जाते हो;

चिकनी चुपड़ी बातों से अब,नहीं मुझे बहलाओगे।।

बोलो साजन कब तक मेरा, यूँ ही साथ निभाओगे।..


सनम तुम्हारी अनदेखी ने, कितना हमें रुलाया है;

जीवन बगिया खिली नहीं औ, मन भँवरा मुरझाया है;

सदियाँ बीती युग भी बदले,कब तुम आस बँधाओगे।।

बोलो साजन कब तक मेरा,यूँ ही साथ निभाओगे।.


Rate this content
Log in