बिंदु
बिंदु
1 min
307
खाली कागज पर नजर
भटकती रहती इधर उधर
क्या देखे कहाँ देखे
बस सोचती रहती है
अगर एक बिंदु भी स्याही ने
लगा दिया जो कागज पर
नजर बार बार वहीं पर
जा कर रुक जाती है
पता नहीं कीमत कागज की
है या बिंदु की अब तुम्ही देखो
कागज ने खुद पर स्थान दे
बिंदु का महत्व बढ़ाया या
स्याही ने अपना योगदान दे
कागज का सम्मान कराया
