STORYMIRROR

Archna Goyal

Others

3  

Archna Goyal

Others

बिंदु

बिंदु

1 min
305

खाली कागज पर नजर

भटकती रहती इधर उधर

क्या देखे कहाँ देखे

बस सोचती रहती है


अगर एक बिंदु भी स्याही ने

लगा दिया जो कागज पर

नजर बार बार वहीं पर

जा कर रुक जाती है


पता नहीं कीमत कागज की

है या बिंदु की अब तुम्ही देखो

कागज ने खुद पर स्थान दे

बिंदु का महत्व बढ़ाया या


स्याही ने अपना योगदान दे

कागज का सम्मान कराया 


Rate this content
Log in