बिखरा कमरा
बिखरा कमरा
1 min
229
बिखरा कमरा
ये बताता है
हमारे जीवन
में कुछ भी
ठीक नही है
एक तूफान आया था
सब कुछ तितर बितर
करके चला गया है
चीजे तो
व्यवस्थित हो जाती है
मन वक्त के साथ
व्यवस्थित होता है
धीरे धीरे सब
कुछ पहले जैसे
तो नही
फिर भी जीने के
काबिल होता है
