STORYMIRROR

Harish Bhatt

Others

3  

Harish Bhatt

Others

भरोसा

भरोसा

1 min
253

काली स्याह रात को

नई सुबह के इंतजार में

गुजरते देखा है

एक मामूली से शख्स को

लोगों की उम्मीदें बनते देखा है

साथ ही देखा है

हर दिन को ढलते हुए

रात के करीब जाने के लिए

और देखा है

लोगों की उम्मीदों को टूटते हुए

अब तो समझ भी आता है

क्यों टूटती है उम्मीदें

क्योंकि हमको नहीं होता

खुद पर भरोसा

इसलिए टूटती है उम्मीदें

ढलता है दिन

और आ जाती है काली स्याह रात


Rate this content
Log in