बहना राखी बांधेगी
बहना राखी बांधेगी
बहना राखी बांधेगी,
तिलक लगाएगी
सीमा घर आए न आए
तुझको राखी भेजूँगी
बहना राखी बांधेगी,
तिलक लगाएगी।
बहना ने माना
तू देश का दीवाना
सीमा लिए बंदूक खड़ा
मैं भी आ जाऊँ
मुझको देश ने पुकारा
देश ललकारे पे,
देश इशारे पे
जान जाये तो चल जाये
बहना राखी बांधेगी,
तिलक लगाएगी।
भैया ये न कहना
कमजोर तेरी बहना
राखी मेरी तेरा है बंधना
मैं कैसे रह जाऊँ
तू सीमा है खड़ा
राखी बंधन पे माटी
तिलक चन्दन पे
हिन्द लाज बचे तो बच जाये
बहना राखी बांधेगी,
तिलक लगाएगी।
भैया बहना गम न करना
तू सीमा डटे रहना
पहले मुझसे लाल
वतन शान हमारा
जान हमारा तू कभी न हारा तू
घर भाई आए न आए
बहना राखी बांधेगी,
तिलक लगाएगी।