भारतीय प्रजा
भारतीय प्रजा
मैं हूँ
भारतीय प्रजा
यानि
प्रजातीय-पेशेवर-राजनैतिक गड़ेरियों
की पालतू
राजनीति अनपढ़ भेड़ों का झुण्ड
जिनके लिए
आजादी का
नागरिकता का
और
आजाद नागरिक अधिकारों का
कुल मतलब है
बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड
और
उसमें विविध स्त्रोतों से गिरती
सब्सिडी
खेती - मजूरी के लिए
सस्ता सरकारी कर्ज
और
कर्ज की सरकारी माफी
राशन की सरकारी दुकान
और
पात्र गृहस्थी सूची में दर्ज सपरिवार नाम
सरकारी नौकरी
सरकारी खाना
सरकार
ी पखाना
सरकारी मकान
सरकारी शिक्षा
सरकारी यात्रा
सरकारी बीमारी मय सरकारी इलाज
यानि
हर सरकारी कोढ़
और
सरकारी कोढ़ में अन्तर्व्यापित
सरकारी खाज
उन्हें
स्वीकार है
इस सबके लिए
पंक्तिबद्ध अनुशासित सगर्व
बार-बार
बेतरह मूड़ी जाना
और
पूरे घामड़पन के साथ
गड़रिये की बेसुरी बांसुरी पर
सिर हिला-हिलाकर
आजादी-जम्हूरियत के गीत गाना
और एक दिन
स्वामी-भक्ति
सेवक धर्म का पालन करते हुए
उसी की थाली में निवाला बन जाना