भारतीय लोहड़ी
भारतीय लोहड़ी
खुशियों और गीतों का संगम
ये लोहड़ी है और तन-मन है
आग में होते दहन सारे गम
खुशियाँ आती जीवन में हरदम।
कभी रेवड़ी कभी मूँगफली
मिलकर प्यार बांटते हैं
एक साथ मिलकर बैठे
खुशियाँ हजार बाँटते हैं।
पंजाबियों का त्योहार है
बधाईयां देने का मेला है
खुली जगह में आग जलाकर
चारो ओर होता गीतों का फेरा है।
बच्चा तो बच्चा
बूढ़े भी बच्चे बन जाते हैं
लोहड़ी की खुशियों की खातिर
सब एक समान हो जाते हैं।
भारत का त्योहार पुराना
भारतीय लोहड़ी कहलाती है
लोहड़ी आती है खुशियाँ लाती है।
खुशियो के संग एकजुटता लाती
गाँव-गाँव शहर-शहर सबको भाती है।
गज्जक वाली लोहड़ी
ये रेवड़ी वाली लोहड़ी है
चिड्वा वाली लोहड़ी है तो
लाइवा वाली लोहड़ी है।
मुरमुरे वाली लोहड़ी
मूँगफली वाली लोहड़ी
ये भारतीय वाली लोहड़ी
अपनी वाली लोहड़ी
पंजाबी वाली लोहड़ी।
लोहड़ी रे लोहड़ी
ये भारतीय लोहड़ी कहलाती है
ये भारतीय लोहड़ी कहलाती है।
