भारत देश है मेरा
भारत देश है मेरा
ये भारतीय जमीं सुनहरी मेरी
ये भारतीय आसमां नीला मेरा,
यहां निकलता सूरज होता सवेरा
यही तो भारत देश है मेरा,
यही तो भारत देश है मेरा।
घर घर मे सुनाती दादी-नानी
राजा-रानी की कहानी,
गली-गली में खेलते बच्चे
हर स्कूल में छात्रो का मेला,
यही तो भारत देश है मेरा,
यही तो भारत देश है मेरा।
पंछियो की मीठी आवाजें
कोयल कुह-कुह गाती हैं,
दूर दूर तक बिछा हुआ है
खेत मेरा हरियाला,
सरपट दौड़ती जाती मोटर-गाड़ी
कहीं घोड़े-हाथी की सवारी ,
लेकर हाथ में तिरंगा आए जवानी
यही तो भारत देश है मेरा,
यही भारत देश है मेरा।
सरहद पर होते सैनिक
भारत की सुरक्षा किया करते हैं,
लहराया जाता है तिरंगा
ध्वज सम्मान दिया जाता है,
कुतुब मीनार-ताज महल
कोई अक्षरधाम है जाता,
यही तो भारत देश है मेरा
यही तो भारत देश है मेरा।
