STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Children Stories

2  

Kawaljeet GILL

Children Stories

बेटी

बेटी

1 min
205

तेरी आँखों का तारा हूँ मैं तेरे घर की रौशनी हूँ मैं

आयी थी बनकर एक छोटी सी परी तेरे आंगन में

चलना फिरना हँसना बोलना सब कुछ सिखाया तुमने

तू ही बन गयी मेरी सबसे पहली गुरु मेरी माँ


जाने कब मैं देखते ही देखते बड़ी हो गयी हूँ

फिर भी रही नन्ही मुन्नी गुड़िया मैं तेरी नज़रों में

मेरा हर दर्द देखकर तू भी दुखी हुई

मेरी हर खुशी में थी तेरी भी खुशी


कहने को तो बेटियाँ परायी होती है

फिर भी माँ बाप का हर पल साथ निभाती है

जाने फिर क्यों लोग बेटियों से ज्यादा बेटों से प्यार करते है

फिर भी हर बेटी को अपने बेटी होने पर गर्व होता है सदा। 


Rate this content
Log in