STORYMIRROR

Kawaljeet Gill

Others

3  

Kawaljeet Gill

Others

बेटी की पुकार

बेटी की पुकार

1 min
257


माँ बिन क्या होगा जीवन 

ये सोच कर हम रो पड़ते हैं

आज तो तू हर पल हमको 

सही राह दिखाती है

नींद ना आये चैन ना मिले 

कभी तो अपनी छाया में सुला

लेती है

तेरे बिन कैसे जीयेंगे हम तू ही 

तो है मेरा सहारा

अब तो तू थाम लेती हाथ मेरा 

गिरने नहीं देती मुझ को

कौन थामेगा हाथ मेरा गर मैं

गिरने लगूंगी

तेरी ही परछाईं हूँ मैं माँ

जैसे तूने चाहा वैसी ही हूँ मैं

तेरे बिना कैसे जीयूँगी मैं 

तेरे बिना जीने की आदत नहीं

तू हर पल रहना

साथ मेरे

कोई नहीं मेरा तेरे सिवा


ना समझ मुझ को तू 

पराया धन

मैं तो हूँ तेरी लाडो रानी

हाथ पकड़कर तूने मुझे 

चलना सिखाया

आँसू पोछ कर हँसना सिखाया

हर मुसीबत से मुझ को

लड़ना सिखाया

हार को अपनी जीत में 

बदलना सिखाया

कहकर पराया धन मुझ को

ना कर देना परायी

पराया करके भी ना कभी 

करना परायी

है तेरा मेरा खून का रिश्ता 

बाबुल

मैं तो तेरी प्यारी बिटिया 

तेरी राज दुलारी

ना कहना तू परायी मुझ को


Rate this content
Log in