STORYMIRROR

Sunita kashyap

Others

3  

Sunita kashyap

Others

बेटी ही नवदुर्गा है

बेटी ही नवदुर्गा है

1 min
303

दुर्गा अष्टमी और नवमी को,

लड़कियां कहाँ से लाओगे।


कैसे कन्यापूजन करवाओगे

माँ दुर्गा को खुश करने के लिए

अखंड जोत जलाते हो।


सुबह-शाम नतमस्तक हो जाते हो

क्या वो नौदुर्गा का रूप नहीं,

जिसको तुम गर्भावस्था में ही 

मरवा देते हो।


फिर कन्या पूजन को

लड़कियां नहीं,

लिखकर स्टेट्स लगाते हो।


Rate this content
Log in