बेटी ही नवदुर्गा है
बेटी ही नवदुर्गा है
1 min
303
दुर्गा अष्टमी और नवमी को,
लड़कियां कहाँ से लाओगे।
कैसे कन्यापूजन करवाओगे
माँ दुर्गा को खुश करने के लिए
अखंड जोत जलाते हो।
सुबह-शाम नतमस्तक हो जाते हो
क्या वो नौदुर्गा का रूप नहीं,
जिसको तुम गर्भावस्था में ही
मरवा देते हो।
फिर कन्या पूजन को
लड़कियां नहीं,
लिखकर स्टेट्स लगाते हो।
