STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Children Stories Inspirational

3  

Kawaljeet GILL

Children Stories Inspirational

बचपन मे लौट जाने को

बचपन मे लौट जाने को

1 min
207

बचपन की शैतानियां बचपन की नादानियां

अब पचपन की उम्र में भी करने को दिल करता है

डाँट अपनो की खाने को दिल करता है

याद आ जाता है वो बचपन अपना

जब किसी नन्हे मुन्ने को शरारतें करते देखते है

बहुत सताया है हमने माँ को पीछे पीछे अपने

अपनी नादानियों को याद करके मुसकुराने को दिल करता है

नहीं लौट कर के आएगा बचपन हमारा जानते है हम

फिर क्यों वो ही बचपन जीने को जी करता है

काश लौट आये वो संगी साथी हमारे जो बिछड़ गए

काश फिर से मनवा ले हम अपनी हर ज़िद्द अपनो से

क्यों फिर से ज़िद्दी बनकर जीने को दिल करता है 


Rate this content
Log in