बचपन की सरलता ****
बचपन की सरलता ****
1 min
140
मैं मुझमें मेरा बचपना
जीना चाहता हूं
सीधा,सरल,बेफिक्र जीवन
जीना चाहता हूं,
ये नहीं कि मैं मेरी जिम्मेदारियों
से बचना चाहता हूं ।
एक जिम्मेदार इंसान बनकर भी
मैं जी सकता हूं
मुझमें मेरा बचपन
बचपन यानि वैर ,
भेदभाव से दूर
बड़ा हो गया तो
प्रतिस्पर्धा की दौड़ में कहीं खो जाऊंगा,
आगे बड़ने की हौड़ में
चिंताओं के घेरे में घिर जाऊंगा,
मेरी सादगी, मेरी सरलता ,सब
उलझनों में उलझ
चेहरे पर चिंताओं की
रेखाओं के रूप में नजर आयेंगी,
मैं मुझमें मेरी सरलता मेरी
सौम्यता को जीना चाहता हूं ।
