STORYMIRROR

Pinky Dubey

Children Stories Inspirational

3  

Pinky Dubey

Children Stories Inspirational

बच्चे दिल के सच्चे

बच्चे दिल के सच्चे

1 min
157

हम बच्चे दिल के सच्चे होते है

रहते हैं हमारे बहुत सारे सपने

जिसे हम पूरा करना चाहते है

हम दुनियादारी से परे है

हम दुनिया के षड्यंत्रों को नहीं समझते

आए कितनी भी रुकावटें हम नहीं घबराते है

हम बच्चे दिल के सच्चे होते है

हम बच्चे खुद हँसते है और लोगों को हँसाते है

हम अपने माँ बाप के दुलारे है

हम पथ पर आए कितने भी कंकर उसे देख हम रुकते नहीं है

हम आगे बढ़ते जाते है

हम दिल के सच्चे है

हम बच्चे दिल के सच्चे होते है


Rate this content
Log in