STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Children Stories

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Children Stories

बाल विद्यालय...जाना है

बाल विद्यालय...जाना है

1 min
284


बाल विद्यालय जाना है ।

सीएससी की डिजिटल क्रांति से ,

भारत के गांव- गांव को आगे बढ़ाना है।


बाल विद्यालय जाना है।

बाल विद्यालय जाना है।

ऑनलाइन शिक्षा को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है ।


नहीं रोक पाएगी कोरोना की लहर,

 बैंकिंग ,चिकित्सा, शिक्षा हर सुविधा को घर-घर तक पहुंचाना है ।


बाल विद्यालय जाना है।

 बाल विद्यालय जाना है ।

देश का हर बच्चा शान भारत की,

 हर बालक शिक्षित कर जाना है।


जय जवान -जय किसान के नारे के बाद ।

जय डिजिटल सीएससी नारा हमें लगाना है।

ऑनलाइन शिक्षा का इतिहास आधार रूप में लाना है।



Rate this content
Log in