बाके बिहारी
बाके बिहारी
1 min
210
बुरे वक़्त में साथ तुम्हारा देंगे मार्ग दर्शन तुम्हारा ये करेंगे!
भक्तों के बिना नहीं कभी ये रहते है!
प्रेम बहुत भक्तों से करते है!
डूबती हुई तुम्हारी नईया है सवारी!
याद कर लेना एक बार बाके बिहारी को!
चिंता तुम्हारी सारी हर लेंगे!
करके भला तुम्हारा तुमसे कुछ ना कहेंगे!
भक्ति से सदा तुम्हारे बनकर रहेंगे!
चमत्कार ऐसा करेंगे के संवर जाएगी जिंदगी तुम्हारी!
ऐसे है बाके बिहारी
