STORYMIRROR

Sandeep Murarka

Others

4  

Sandeep Murarka

Others

अवतार

अवतार

1 min
24.4K

मैंने पढ़ा भागवत में 

कि तुम फ़िर आने वाले हो

कल्कि के अवतार में 

दुनिया का बोझ उतराने वाले हो 


कहो ना कब आओगे 

मैंने सुना कलियुग कॊ 

पूरे हुए 5000 साल

अब तुम और 

कितनी देर लगाओगे


कहो ना कब आओगे

पहले तुम जल्दी जल्दी 

आ जाया करते थे

हाथी के बुलाने पर भी 

आकर उसे बचाया करते थे


एक रावण एक कंस की खातिर 

क्या क्या नहीँ किया करते थे ?

लगता है कलियुग का असर 

हमसे ज्यादा तुम पर कर गया है

गली गली कंस, हर मोह्ल्ले रावण 


खुले घूम रहे हैं

नहीं किसी को भय तुम्हारा 

लगता है कल को भूल रहे हैं

कहो ना कब आओगे

करो ना विलम्ब अब तुम 


वरना तुम ही पछताओगे

ना तो अर्जुन मिलेगा 

और ना मिलेगा लक्ष्मण

ना हैं हनुमान विदुर अब कोई 

अकेले क्या कर पाओगे

कहो ना कब आओगे ?


Rate this content
Log in