औपचारिकता का दौर
औपचारिकता का दौर
1 min
373
यह है समाज का भद्दा चेहरा
खूबसूरती का मतलब गोरा रंग
बुद्धिमत्ता का मतलब अंग्रेजी
मॉर्डन बनो तो लड़की फ्रॉड
सिम्पल रहो तो गंवार की डिग्री
समाज में बदलाव ग़जब हुआ
शादियाँ हो रहीं आज!
नौकरी-कार और प्रॉपर्टी के साथ
मत पूछ लेना अब जज्बातों की बात
इंसानियत के महल खंडहर बने
छलांग लगा डाली मंगल ग्रह तक
पर पहुंचे नहीं किसी के हृदय तक
हर तरफ बस मचा ढोंग है
यह तो औपचारिक का दौर है....
