STORYMIRROR

Blogger Akanksha Saxena

Others

3  

Blogger Akanksha Saxena

Others

औपचारिकता का दौर

औपचारिकता का दौर

1 min
373


यह है समाज का भद्दा चेहरा

खूबसूरती का मतलब गोरा रंग

बुद्धिमत्ता का मतलब अंग्रेजी

मॉर्डन बनो तो लड़की फ्रॉड

सिम्पल रहो तो गंवार की डिग्री 

समाज में बदलाव ग़जब हुआ

शादियाँ हो रहीं आज! 


नौकरी-कार और प्रॉपर्टी के साथ

मत पूछ लेना अब जज्बातों की बात

इंसानियत के महल खंडहर बने

छलांग लगा डाली मंगल ग्रह तक

पर पहुंचे नहीं किसी के हृदय तक

हर तरफ बस मचा ढोंग है

यह तो औपचारिक का दौर है....



Rate this content
Log in