STORYMIRROR

Sumit Kumar

Children Stories Classics

4  

Sumit Kumar

Children Stories Classics

असली होलिकादहन..

असली होलिकादहन..

1 min
244

सत्य कभी पराजित ना होता ना कोई कर सकता दहन

लकिन खुद को भगवान समझने वाले राजा ने दिया था

भक़्त प्रहलाद को जलाने का समन


मिला था वरदान कभी ना जलने का इसी

अहंकार में सत्य को मिटाने पहुंच गयी उस अज्ञानी की बहन 

लेके गोद में बैठ गई भक्त को

उठने लगी थी अब विशाल अग्नि की पवन 


खुद ही अग्नि में भस्म हो गयी होलिका

क्यों की बालक ने किया था ईश्वर का सच्चे मन से स्मरण

जब जलयेगी अपने अंदर की सारी बुराइयां 

और समाज में होगा नयी सोच और

भाई चारे का उमंग तभी होगा असली होलिका दहन।


Rate this content
Log in