अपना फोटो
अपना फोटो
1 min
239
नया देखकर "साहेब "प्रसन्न हो गये
पुराने संग अपना फोटो लेना भूल गये
मजा लिए व्यंजनों का स्वाद लेकर
पर पुराने को न्योता देना भूल गये!
कोट भी नया, नोट भी नया
उनका सारा खोट भी नया
देख कर ऐसी दीवानगी उनकी
सब उनका खेल भी समझ गये
पर ये क्या, साहेब तो फेल हो गये!
जब भी मिले ऐसे महान
हो उनका सब काम तमाम
या फिर जाने सारा जहान
साहेब तो रैल हो गये !!
