अनुभव
अनुभव
1 min
106
अनुभव जिनका अपार सोच ..
जिनके कनक होती है ..
अक्सर दुनिया वालों को लगता है ..
यह बुढ़ापे की सनक होती है....
अद्भुत होता है अनुभव उनका.
देखो उनकी धमक होती है ..
अक्सर दुनिया वालों को लगता है..
यह बुढ़ापे की सनक होती है...
सजा कर रखी है सभ्यता संस्कृति उन्होंने..
हमारे रिवाजों के लिए योगदान होने का जनक होती है ..
अक्षर दुनिया को यह लगता है..
कि बुढ़ापे की सनक होती है..
