Shweta Chaturvedi
Others
जोड़े रहता था
जो तुझको मुझसे
वो बँध कहाँ है?
मैं तुझसे हूँ
या फिर तू मुझसे
अब वो द्वन्द कहाँ है ?
छोर खुल गए
भावों में जकड़े अंतर्मन के,
होकर निश्छल भी तो
ये मन स्वछंद कहाँ है?
प्रिय बिटिया
नयी शुरुआत
तुम
कहीं ये तेरा ...
पिता
रंग लाल
औरत, देवी नही...
प्रेम
अथाह हो तुम