STORYMIRROR

SONI RAWAT

Children Stories

4  

SONI RAWAT

Children Stories

अंतरिक्ष

अंतरिक्ष

1 min
341

एक ऐसी जगह है अंतरिक्ष

जो पृथ्वी से बहुत दूर है।

जहां हम सांस तक नहीं ले सकते

क्योंकि वहां हवा नहीं है।

वहां गैस सिलेंडर ले जाना पड़ता है।


ना वहां कोई ध्वनि सुनी जा सकती है।

और न वहां उचित प्रकाश है।

वहां हमें टार्च की आवश्यकता पड़ती है।


सूर्य से आने वाली किरणें

खतरनाक रेडिएशन से भरा है अंतरिक्ष

ग्रह, उपग्रह, तारो और गैलेक्स

से बनी ऐसी जगह है अंतरिक्ष।


हमारी सोच से परे है अंतरिक्ष

जितना बड़ा हम सोच सकते हैं

उस से कहीं बड़ा है अंतरिक्ष।


Rate this content
Log in