STORYMIRROR

Bhavna Sharma

Others

3  

Bhavna Sharma

Others

अंतिम बातें

अंतिम बातें

1 min
131

एक हिस्सा मेरे जिस्म का 

दफना चली मैं,


तेरे नाम से जुड़ी हर याद मिटा चली मैं,

मेरे सीने में धड़कता था जो एक उम्र बन कर ,

उस उम्र का एक किस्सा दफना चली मैं।।


मेरे नाम में भी छुपे हुए थे कुछ शब्द तेरे नाम के ,

आज अपना नाम भी,

 मेरे शमशान की मिट्टी में मिला चली मैं।।


एक हिस्सा मेरे जिस्म का दफना चली मैं,



Rate this content
Log in