STORYMIRROR

ankita kardile

Others

3  

ankita kardile

Others

अनोखा रिश्ता

अनोखा रिश्ता

1 min
205

क्या अनोखा रिश्ता है इन भाई बहनो का

क्या खूबसूरत नजारा है आज के इस शाम का

ना जान मैं इन्हे ना जाने यह मुझे 

फिर भी दिल को छू जाने का

समंदर की लेहरो में झिलमिल करते तारों की तरह हस रहे हैं यह

दुनिया की सच्चाई से अंजान अपनी मासूमियत को कर रहे हैं सब पर मेहेरबान

किसी से कुछ गिले शिकवे नहीं बस खुद मैं ही है अंजान

सिर्फ एक दूसरे की फिक्र और ना है किसी और बात का डर

साथ रहे हमेशा यह चारो इस तरह संग

भरते रहे इसी प्रकार एक दूसरे के जीवन में रंग

रहे सदा जीती इनकी यह मासूमियत

नजर ना लगे इनके रिश्ते को यही हैं अब बस फिक्र.....


Rate this content
Log in