STORYMIRROR

Praveen Gola

Others

1  

Praveen Gola

Others

अनोखा प्यार

अनोखा प्यार

1 min
420


कितने अच्छे लगते हैं

ये खिलखिलाते चेहरे

मासूम और भोले से हैं

इनके सपने गहरे


मुझे देखकर ये मेरे हुए

हम सबका था दिल मिला

थोड़ा ये हँसे ... थोड़ा मैं हँसी

फिज़ा में मीठा रंग घुला


मैने हँस कर पूछा इन से

चलो आओ एक सेल्फी खींचे ?

ये भोले चले आए मुझ संग

अपनी प्यारी अंखियाँ मीचे


वो एक अनोखा प्यार

जो कुछ पलों में मेरा हुआ

कैद है अब मेरे कैमरे में

जिसने मेरा दिल छुआ....




Rate this content
Log in