अनोखा प्यार
अनोखा प्यार
1 min
418
कितने अच्छे लगते हैं
ये खिलखिलाते चेहरे
मासूम और भोले से हैं
इनके सपने गहरे
मुझे देखकर ये मेरे हुए
हम सबका था दिल मिला
थोड़ा ये हँसे ... थोड़ा मैं हँसी
फिज़ा में मीठा रंग घुला
मैने हँस कर पूछा इन से
चलो आओ एक सेल्फी खींचे ?
ये भोले चले आए मुझ संग
अपनी प्यारी अंखियाँ मीचे
वो एक अनोखा प्यार
जो कुछ पलों में मेरा हुआ
कैद है अब मेरे कैमरे में
जिसने मेरा दिल छुआ....
