STORYMIRROR

Ritu asooja

Others

3  

Ritu asooja

Others

*अनमोल खजाना*

*अनमोल खजाना*

1 min
281

दौड़ रहा था ,मैं दौड़ रहा था बहुत तेज रफ़्तार थी मेरी ,

आगे सबसे सबसे आगे बहुत आगे

बढ़ने की चाह में मेरे क़दम थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे ।

यूँ तो बहुत आगे निकल आया था "मैं "

आधुनिकता के सारे साधन थे पास मेरे

दुनियाँ की चकाचौंध में मस्त,व्यस्त ।


आधुनिकता के सभी साधनों से परिपूर्ण

मैं प्रसन्न था ,पर सन्तुष्ट नहीं

जाने मुझे कौन सी कमी अखरती थी ।

एक दिन एक फकीर मुझे मिला

वो फ़कीर फिर भी सन्तुष्ट ,मैं अमीर फिर भी असन्तुष्ट ।


फ़कीर ने मुझे एक बीज दिया,मैंने उस बीज की पौध लगायी

दिन -रात पौध को सींचने लगा

अब तो बेल फैल गयी ।

अध्यात्म रूपी अनमोल ,रत्नों की मुझे प्राप्ति हुई

मुझे संतुष्टता का अनमोल खजाना मिला

ये अध्यात्म का बीज ऐसा पनपा कि

संसार की सारी आधुनिकता फीकी पड़ गयी,

मैं मालामाल हो गया ,अब और कोई धन मुझे रास

नही आया ,अध्यात्म के रस में जब से मैंने परमानन्द पाया।

वास्तव में अध्यात्म से सन्तुष्टता का अनमोल खज़ाना मैंने पाया।



Rate this content
Log in