STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

अजीब दुनिया दुनिया

अजीब दुनिया दुनिया

1 min
256


बन के धर्मात्मा ,

गीता उपदेश सुनाती है।

भीतर से ,

अपने मतलब को , 

पूरा करने के लिए,

शकुनि की तरह ,

चालबाजियों की,

विसात सजाती है। 


दूसरे ही पल ,

बुरा नहीं करना,

लम्बा भाषण दे जाती है।

फिर कानों में,

कानों से,

कितनी बातें कह जाती है।


झूठ और सच को बड़ी ,

सफाई से तराश लाती है,

सच सुन नहीं पाती

झूठ के पुलिंदे उठा लाती है।


फिर अपने पापों को,

छुपाने के लिए गंगा नहा आती है।


कितने नाटकीय सोपानों को,

एक साथ कर जाती है।


बुरा जमाना आ गया।

यह राग तो गाती है।


अपने भीतर के जहर को,

कहाँ निकाल पाती है।


प्रेम की बातें तो करती है।

प्रेम से खाली ही रह जाती है।


कितनी सुंदर दुनियाँ बनाई तूने।

क्या अहसास छीन लिए......

जब लोगों से दुनियां सजाई तूने।।


यह दुनियां तेरी......

कितने चेहरे लिए जिए जाती है

बदल जाती है,मतलब से।

मतलब से नये चेहरे लाती है।।

     


Rate this content
Log in