ऐ बेटी तुम्हें क्या नाम दूँ
ऐ बेटी तुम्हें क्या नाम दूँ
1 min
241
ऐ बेटी तुम्हें क्या नाम दूँ
तू ही मेरी शक्ति हो
भक्ति और अभिव्यक्ति हो
इच्छाओं को समझ कर
पूर्ण करने वाली भगवती हो
छाँव देने वाली माँ हो
एक छोटा - सा गाँव हो
मेरे मन को जानती हो
हर गम पहचानती हो
अपनी परवाह नही
मेरा मुँह निहारती हो
मुझे हीं नही...
कुल को भी तारती हो
तुम साथी हो
या...
मेरी आधी हो
तुझे पाकर प्रसन्न हूँ
सारी धरती धन है
इस देवी को नमन है।
