अबोर्शन
अबोर्शन
1 min
77
जन्म लेती है जो
बेटी जिसे हम कहें
खुशियों से भरा जीवन
प्यारी बेटी जिसे हम कहें ,
याद रखो
बेटी जन्म लेती है
खुशियाँ भर देती ।
बेटी के बिना
ना कोई घर बना
बेटी है तो संसार है ,
बेटी के बिना
ना कोई जिया
नो कोई भाई
ना कोई पिया ,
याद रखो
बेटी जन्म लेती है
खुशियाँ भर देती ।
बेटी को जन्म से पहले
मर देना गुनाह ,
कोई माँ फ़िर नहीं
लेगी तुमसे पनाह ,
बेटी कन्या है,
बेटी बहन कभी,
बेटी माँ है तो
बेटी पत्नी कभी ,
बेटी के रूपों की
ना ही गिनती कोई
बेटी तो नसीब से मिलती है
मिल जाए खोवे ना कोई,
याद रखो
बेटी जन्म लेती है
खुशियाँ भर देती ।
