STORYMIRROR

Dr pratap Mohan "bhartiya "

Inspirational

4  

Dr pratap Mohan "bhartiya "

Inspirational

आतंकवादी

आतंकवादी

1 min
299

आतंकवादी देश में

हिंसा फैलते हैं

इससे देश के बेकसूर लोग

मारे जाते है।


ये देश में आतंक फैलाकर

अस्थिरता लाते है

अपनी मांगे मनवाने के लिए 

किसी हद तक गिर जाते हैं।


आतंकवादी का कोई

धर्म नहीं होता है

देश को तबाह

करना ही उनका लक्ष्य होता है ।


किसी के दिमाग में

गलत बाते भरकर

उसे उकसाया जाता है,

और इस प्रकार देश

के युवाओं को,

आतंकवादी बनाया जाता हैं।


आतंक फैलाना नहीं है,

किसी समस्या का हल,

समस्या का हल निकलेगा,

जब हम बैठेंगे मिल जुल।


आतंक से हर हाल

में निपटना होगा,

इस रास्ते में आने वाले

हर रोड़े को काटना होगा।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational