आसमाँ तक जाओगे
आसमाँ तक जाओगे
1 min
336
इस जहाँ से सिर्फ उस जहाँ तक जाओगे
बहुत दूर जाओगे तो आसमाँ तक जाओगे।
गर खुदा ने बख्शी है तुम्हें दिल की वीरानियाँ
तो चाहेगा खुदा जहाँ तक वहाँ तक जाओगे।
तुम एक खरीदार हो और ये दुनियाँ दुकानदार
इक दुकाँ छोड़ोगे तो दूसरे दुकाँ तक जाओगे।
सुना है कि तुम्हें रास आने लगी हैं तन्हाईयाँ
यूँ हीं तन्हा रहोगे तो फिर कहाँ तक जाओगे।
