STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Others

2  

VIVEK ROUSHAN

Others

आसमाँ तक जाओगे

आसमाँ तक जाओगे

1 min
336

इस जहाँ से सिर्फ उस जहाँ तक जाओगे

बहुत दूर जाओगे तो आसमाँ तक जाओगे। 


गर खुदा ने बख्शी है तुम्हें दिल की वीरानियाँ 

तो चाहेगा खुदा जहाँ तक वहाँ तक जाओगे। 


तुम एक खरीदार हो और ये दुनियाँ दुकानदार

इक दुकाँ छोड़ोगे तो दूसरे दुकाँ तक जाओगे। 

सुना है कि तुम्हें रास आने लगी हैं तन्हाईयाँ 

यूँ हीं तन्हा रहोगे तो फिर कहाँ तक जाओगे। 



Rate this content
Log in