STORYMIRROR

Anand Kumar

Others

2  

Anand Kumar

Others

आँखें हार गई

आँखें हार गई

1 min
168

इस इंतज़ार को 

ख़त्म न होना था, 

इन आँखों को 

सदा से हारना ही था।


पर, ज़िद थी मेरी 

कुछ इस कदर चाहूँगा,

ऐसी शिद्दत से पुकारूँगा,

तुझे, एक दिन लौटना होगा 

मेरे प्यार को कबूलना होगा।


विरह को बीतना होगा, 

इंतज़ार को ख़त्म होना होगा,

हर पल, तेरी राह तकती 

इन आँखों को जीतना होगा।


पर, ये ज़िद जीता नहीं 

सावन बीता, पतझर आयी

मेरी पुकार तुझ तक 

कभी पहुँच ना पायी

इंतज़ार अब भी बीता नहीं।


सहसा दिल में,

एक चीख सी उठी 

साँसे थम गई, और 

आँखें हार गई।।


Rate this content
Log in