STORYMIRROR

Dr.Rashmi Khare"neer"

Others

3  

Dr.Rashmi Khare"neer"

Others

आंगन

आंगन

1 min
211

एक आंगन छोड़ कर

दूसरा आंगन में जिंदगी

ढूंढती हुई

अपने वजूद को रखती मैं

अपना सर्वस्व न्योछावर

करने की कोशिश

रिश्तों के जाल में बंधती

मैं मैं मैं सिर्फ मैं


सब जगह खुद को देखती

हर रिश्ता मेरे लिए

महत्व रखता हुआ

मेरा ही घरौंदा

लेकिन पराई हूं

ये कहकर

मेरा हर टूटता सा

मुझे दिखता


बालों में चाँदी आ गई

आज भी मैं पराई हूं

सब की अपनी कब होंगी

मेरा आंगन कब होगा

क्या हमेशा ऐसे ही

पराई रहूँगी



Rate this content
Log in