आंगन
आंगन
1 min
211
एक आंगन छोड़ कर
दूसरा आंगन में जिंदगी
ढूंढती हुई
अपने वजूद को रखती मैं
अपना सर्वस्व न्योछावर
करने की कोशिश
रिश्तों के जाल में बंधती
मैं मैं मैं सिर्फ मैं
सब जगह खुद को देखती
हर रिश्ता मेरे लिए
महत्व रखता हुआ
मेरा ही घरौंदा
लेकिन पराई हूं
ये कहकर
मेरा हर टूटता सा
मुझे दिखता
बालों में चाँदी आ गई
आज भी मैं पराई हूं
सब की अपनी कब होंगी
मेरा आंगन कब होगा
क्या हमेशा ऐसे ही
पराई रहूँगी
