आँगन
आँगन
1 min
457
ऐसा नहीं हैं के पंछी पहले चहकते नहीं थे
ऐसा नहीं हैं के पेड़ पहले उपजते नहीं थे
पर न जाने क्यों ये दिल फिरसे बच्चा बनने की ज़िद पे है
चलो फिर से अपने आपको ढूँढे
वो दादी के गाँव का बरामदा
अपने घर के आँगन में भी ढूंढे
बनाये कुछ यादें इन हंसी पलों में भी
जिन्हें जीने के लिये हम बरसों तरसते रहे
सही कहतीं है दादी-नानी
सुख और शांति पैसों से नहीं मिलती
जिस दिन तू आराम से छत पर सो जाये
वो चाँदनी रात की चादर Amazon पे नहीं मिलती।
