STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Others

2  

Bhavna Thaker

Others

आख़िर क्यूँ

आख़िर क्यूँ

1 min
306


ताजमहल सी सुंदर

गुणवंती सुशील

पवित्र संस्कारित

समझदार बड़ी ज्ञानी

खुद के पैरों पर खड़ी

स्वावलंबी मनचली

स्वतंत्र हो सृजन स्वामीनी

धरती का शृंगार

सुगंधित फूल सी

कोमल अंगभंगिमा

सहज लाक्षणिक अदा

की मालकिन

सरल सुभाव संचारित

तो कभी वज्र सी

कठोर या धारदार

कटारी सी तेज

अपने पे आओ तो चंडी

काली रुप दुर्गा सी दीसो

दम से तुम्हारे संसार

चले बेटी बहू माँ

हर रुप में सजे

दुनिया की हर शैय

तुमसे उजागर

एे नारी तू है सब पर

भारी

फिरभी

क्यूँ आये दिन अखबार

तुम्हारे हनन की

सुर्खियों से सजे


Rate this content
Log in