आज की आवश्यकता
आज की आवश्यकता
1 min
188
आज की आवश्यकता
बन गयी है मेरी कविता
सफलता कदम चूमे
प्रसन्नता से मन झूमे
धन की हो बौछार
हर दिन हो त्यौहार
मन की हो हर व्यवस्था
आज की आवश्यकता
हर महफ़िल में हो राज
सबसे ऊपर मेरा ताज
मुझसे आगे कोई न आज
मुझसे ही बने सबका काज
मेरा कहा ही हो नैतिकता
आज की आवश्यकता
लो सबको लगा ये अटपटा
पर सबका मन रहा है छटपटा
शायद जब तक रहेगा ये जान
कायम रहेगा ये झूठा अभिमान
आयेगा कैसे सत मानवता
आज की आवश्यकता।
