STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Others

3  

GOPAL RAM DANSENA

Others

आज की आवश्यकता

आज की आवश्यकता

1 min
188

आज की आवश्यकता

बन गयी है मेरी कविता

सफलता कदम चूमे

प्रसन्नता से मन झूमे


धन की हो बौछार

हर दिन हो त्यौहार

मन की हो हर व्यवस्था

आज की आवश्यकता


हर महफ़िल में हो राज

सबसे ऊपर मेरा ताज

मुझसे आगे कोई न आज

मुझसे ही बने सबका काज


मेरा कहा ही हो नैतिकता

आज की आवश्यकता

लो सबको लगा ये अटपटा

पर सबका मन रहा है छटपटा


शायद जब तक रहेगा ये जान

कायम रहेगा ये झूठा अभिमान

आयेगा कैसे सत मानवता

आज की आवश्यकता।


Rate this content
Log in