STORYMIRROR

Narendra K Trivedi

Others

2  

Narendra K Trivedi

Others

आज  बेटेका  जन्मदिन  है घरमे

आज  बेटेका  जन्मदिन  है घरमे

1 min
39

आज मेरे बेटे भैरव का जन्मदिन है

मैं उसे मेरी ये कविता भेट करता हूँ।


आज बेटे का जन्मदिन है घर में त्योहार है

घर के हर एक कोने में आनंद की बौछार है ।

सब पूछता है राय उनकी बात में अहमियत है

जब वो करता बात लगता वो समझदार है ।

रोशनी है घर की उजाला है हरदम जीवन का

परछाई बन के घूमता जाने वो पहरेदार है ।

लगता है एक एक से जुड़ी है घर की कड़ियाँ

आज सबको लगता है ये घर आबरूदार है ।



Rate this content
Log in