आई री आई आयी गरमी आई
आई री आई आयी गरमी आई




आई री आई गरमी आई
लेके पसीना और गमोरियाँ
देखो गरमी आई
तेज धूप और लंभा दिन लाई
आई री आई गरमी आई
थकावट लाती है आलस दिलाती है यह गरमी
लोगों को पसीना मे डुबाती है यह गरमी
आई री आई गरमी आई
चटके दिलाती है नाच नचवाती है यह गरमी
ठंडा पिलवाती है बिल बरवाती है यह गरमी
खेत खलयान को हराभरा करती है यह गरमी
चिड़ीया चिक चिक कर कहती है उफ़ यह गरमी
किसानों की दोस्त यह गरमी
कोयल भी कहती है ऊ लाला यह गरमी
आई री आई गरमी आई