"आगें बढ़ते जायें"
"आगें बढ़ते जायें"
1 min
248
कदम से कदम मिलायें,
आगें बढ़ते जायें।
मार्ग में आने वाली,
बाधाओं से न घबरायें।
जीवन है,एक पहेली,
आओ इसे सुलझायें।
रूठें हुये जो अपने,
आओं उन्हें मनायें।
पीछे मुड़ न देखें,
आगे बढ़ते जायें,
कदम से कदम मिलायें,
आगें बढ़ते जायें।।
