STORYMIRROR

Luxmi Maurya

Romance

4  

Luxmi Maurya

Romance

कोहरे की खुशबू

कोहरे की खुशबू

1 min
775

याद है तुमको कैसे हम दोनों मिलकर,

सारा कोहरा जी लेते थे,

चाय के कप में सारे लम्हें

घोल-घोल कर पी लेते थे,


याद है तुमको कोहरे की खुशबू कितना ललचाती थी

देर रात भीगी सड़कों पर,

मैं कोहरे के संग भागी जाती थी,


याद है तुमको कोहरे की चादर कितना कुछ ढक लेती थी

दिल के कितने जख्मों पर फाहे रखती थी

दिल के टूटे, बिखरे लम्हों को अंजलि में भर लेती थी


याद है तुमको एक टूटे लम्हें को तुमने थाम लिया था

भीगी सी पलकों को रिश्ते का अंजाम दिया था

वो रिश्ता भी कोहरे की चादर में महफूज रखा है

कोहरे की खुशबू में अब उसकी खुशबू है...


Rate this content
Log in

Similar english poem from Romance