I am nominated as Author of the Year 2020 in Marathi (category).Please visit the awards section and click on the Author of the year, then Marathi section, and vote for me and help me to win this award.
जलधारी बादल ऐसे गरजे बरसे सबकी प्यास मिटाने जलधारी बादल ऐसे गरजे बरसे सबकी प्यास मिटाने
जिसमें न जाने कितने मोड़ आते है हर एक मोड़ पर न जाने कितने रिश्ते जुड़ जाते है शायद यही जीवन है ... जिसमें न जाने कितने मोड़ आते है हर एक मोड़ पर न जाने कितने रिश्ते जुड़ जाते है...
आकाश और पेड़ों से जुड़ा पंछियों का यह जीवन है, मत काटो पेड़ों को वही तो उनका घर-आँगन है ! आकाश और पेड़ों से जुड़ा पंछियों का यह जीवन है, मत काटो पेड़ों को वही तो उनका घ...
जाने कितना समझाया इन्हें, न बरसे कभी उजाले में, साथ दें बस ये मुझे, अकेलेपन के अँधियारे में ! जाने कितना समझाया इन्हें, न बरसे कभी उजाले में, साथ दें बस ये मुझे, अकेलेपन क...
असत्य की राह पर सत्य की ही विजय, भारत देश के हर सपूत कहलातें हैं अजय ! असत्य की राह पर सत्य की ही विजय, भारत देश के हर सपूत कहलातें हैं अजय !
फिर भी, काँटों से हमने दोस्ती का रिश्ता निभाया है, आँसू ही मिले हर कदम और न बस कुछ पाया है... फिर भी, काँटों से हमने दोस्ती का रिश्ता निभाया है, आँसू ही मिले हर कदम और न ...
हर चेहरे पर स्वतंत्रता झलक रही, पर ये बेड़ी क्यों हैं मेरे पग में ! हर चेहरे पर स्वतंत्रता झलक रही, पर ये बेड़ी क्यों हैं मेरे पग में !
कुर्बानी का साहस तो, उनके रग-रग में दौड़ता था, माँ पर कोई आँच न आए, बस इसके लिए खून खौलता था...! कुर्बानी का साहस तो, उनके रग-रग में दौड़ता था, माँ पर कोई आँच न आए, बस इसके लिए ...
मैं भी तो एक बेटी हूँ जैसे आसमान में उड़ती पतंग, ऐसे ही हर बेटी लड़ती है अपनी जिंदगी की हर जंग.... मैं भी तो एक बेटी हूँ जैसे आसमान में उड़ती पतंग, ऐसे ही हर बेटी लड़ती है अप...
ये कविताएँ हमें अपनी अंतर आत्मा से रूबरू कराती हैं और असल जिंदगी में जीने का राह सिखलाती हैं य... ये कविताएँ हमें अपनी अंतर आत्मा से रूबरू कराती हैं और असल जिंदगी में जीने का ...