हमारा देश रहे।
हमारा देश रहे।
1 min
351
यारों प्रार्थना दिल से कर रहा हूँ,
यारों समस्त संसार में अमन रहे।
यारों शांति और प्यार हमेशा रहे,
यारों द्वेषभाव व हिंसा से दूर रहे।
यारों लालच और घृणा से दूर रहे,
यारों भाईचारा क़ायम हमेशा रहे।
यारों विश्व युद्ध का ख़तरा ना रहे,
यारों सदैव शांति, अमन-चैन रहे।
यारों मौके का लाभ न उठाते रहे,
यारों संकट में सदा मददगार रहे।
यारों सच में स्वर्ग हमारा देश रहे,
यारों ये चाहते तो शांतिपूर्वक रहे।
