विलन
विलन
1 min
540
एक बार मेरे बेटे का शूटिंग चल रहा था।
मेरा बेटा एक नायक था।
तब एक विलन एक्टर एक्टिंग कर रहा था।
मुझे उस विलन को देखकर बहुत डर आ गया।
तब मेरे हाथ की उंगली जरा कट गयी तो खून एकदम बाहर आना शुरू हो गया तो मैं डर गया।
तब उस विलन एक्टर ने उनकी नई सफेद रुमाल लेकर मेरी उंगली में बांध दिया था।
दयालू गुण मालूम हुआ था।
बाहर से हम खलनायक को देखकर उनके पास दया गुण नहीं रहेगा सोचना कितना गलती है,
तभी मालूम हुआ था।
