STORYMIRROR

Anita Chandrakar

Children Stories

4.5  

Anita Chandrakar

Children Stories

विज्ञापन का प्रभाव

विज्ञापन का प्रभाव

1 min
288


शाम के समय घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। खेलते खेलते उनमें लड़ाई हो जाती है।वे सीमा को चिढ़ाते है, काली कलूटी बैगन लूटी।"

सीमा रोते रोते घर आ जाती है और अपने सारे खिलौने इधर उधर फेंक देती है। फिर टीवी चालू करके सोफे में बैठ जाती है।

टीवी में चेहरे को गोरा करने की क्रीम का विज्ञापन देख वह खुशी से उछल पड़ती है। वह दौड़ते दौड़ते माँ के कमरे की ओर जाती है, वह चेहरे में खूब सारा क्रीम लगा लेती है।

तभी उसकी माँ कमरे में आती है। सीमा क्या कर रही हो। मम्मी मम्मी देखना अब मैं भी गोरी हो जाऊँगी फिर मुझे कोई नही चिढ़ायेगा।

माँ सीमा को गले से लगाकर कहती है "मेरी बेटी तो हीरा है हीरा।"


Rate this content
Log in